कटिहार: जिले में कोरोना महामारी को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस काफी सतर्क हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और लॉकडाउन को सफल बंनाने के लिए पुलिस उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही हैं.
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के खिलाफ अब तक 27 प्राथमिकी दर्ज की हैं. वहीं, इस मामले में करीब 205 दोषी लोगों के खिलाफ नामजद आरोपी बनाया गया हैं, जिसमें अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका हैं. जिले में लॉक डाउन तोड़ने वाले दो दर्जन से अधिक दुकानों को सील किया गया हैं.