कटिहार: जिले में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक मधुबनी के फुलपरास का रहने वाला था. यहां वो किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
कटिहार: फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
चन्नाडीह इलाके के एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अपने कमरे में संदिग्ध हालात में मृत पाए गए. बताया जाता है कि मृतक नीरज कुमार यहां किराये के मकान में रहता था.
मामला नगर थाना क्षेत्र के चन्नाडीह इलाके की है. जहां एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अपने कमरे में संदिग्ध हालात में मृत पाए गए. बताया जाता है कि मृतक नीरज कुमार यहां किराये के मकान में रहता था. सुबह जब फाइनेंस कंपनी के लोगों ने मृतक के मोबाइल पर ऑफिशियल काम के लिए फोन किया तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर लोगों को शंका हुई.
'मृत अवस्था में पड़ा हुआ था नीरज'
साथी कर्मचारियों ने नीरज के घर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था. जिसे तोड़ने के बाद देखा गया तो नीरज मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. साथी कर्मचारी चंदन कुमार ने बताया कि मौत का कारण नहीं पता चल पाया है. बीती रात खाना-खाकर जैसे ही वह सोने गए तो फिर जगे नहीं. लोगों ने दस्तक दी. दरवाजा तोड़ने के बाद देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. कटिहार नगर थाने के सब- इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक मधुबनी जिले के फुलपरास का रहने वाला था. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.