बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग, दोनों तरफ से FIR - land dispute in Katihar

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपाड़ा बीएड कॉलेज के पास जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान फायरिंग भी की गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jan 8, 2021, 7:20 PM IST

कटिहारः सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में भूमि विवाद की समस्या खत्म होती नहीं दिख रही है. ताजा मामले में कटिहार में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद इस कदर तूल पकड़ा कि गोली तक चल गई. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें एक पक्ष में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जाकिर हुसैन, इशरत परवीन समेत 16 नामजद और सौ लोगों को आरोपी बनाया गया हैं.

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपाड़ा बीएड कॉलेज के समीप का है. जहां भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि रामपाड़ा बीएड कॉलेज के समीप के रहने वाले जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जाकिर हुसैन एक भूखंड पर अपना दावा कर रहे हैं और उसके अनुसार वह जमीन उसके नाम पर है, लेकिन दूसरा पक्ष आनंद पासवान समेत अन्य लोग इस जमीन पर अपना एग्रीमेंट की बात कह दावा कर रहे थे. जिसे लेकर दोनों पक्ष भिड़ पड़े और मारपीट करते हुए फायरिंग भी की गई है.

इसी जगह पर हुई मारपीट और फायरिंग

ये भी पढ़ेंःभागलपुर: बाइक की डिक्की में रखा बम फटा, 2 लोग घायल

जांच में जुटी पुलिस
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. इस मामले में सोलह नामजद समेत सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले का छानबीन शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details