कटिहारः सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में भूमि विवाद की समस्या खत्म होती नहीं दिख रही है. ताजा मामले में कटिहार में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद इस कदर तूल पकड़ा कि गोली तक चल गई. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें एक पक्ष में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जाकिर हुसैन, इशरत परवीन समेत 16 नामजद और सौ लोगों को आरोपी बनाया गया हैं.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपाड़ा बीएड कॉलेज के समीप का है. जहां भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि रामपाड़ा बीएड कॉलेज के समीप के रहने वाले जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जाकिर हुसैन एक भूखंड पर अपना दावा कर रहे हैं और उसके अनुसार वह जमीन उसके नाम पर है, लेकिन दूसरा पक्ष आनंद पासवान समेत अन्य लोग इस जमीन पर अपना एग्रीमेंट की बात कह दावा कर रहे थे. जिसे लेकर दोनों पक्ष भिड़ पड़े और मारपीट करते हुए फायरिंग भी की गई है.