कटिहारः मनिहारी स्थित गंगा नदी के घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ दो कोरोनासंक्रमितों का शव दाह संस्कर के लिए पहुंचा. शव पहुंचते ही आसपास के दुकानदार और वहां मौजूद लोग भागते दिखे.
ये भी पढ़ेंः BJP विधायक ने डॉक्टरों से लगाई गुहार, कहा- 'हाथ जोड़ता हूं, मरीजों को बचा लीजिए'
दरअसल, पीपीई किट पहने कुछ लोगों के गाड़ी से उतरते ही घाट किनारे अफरा-तफरी मच गई. उसके बाद वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. बता दें कि इस घाट पर कटिहार के अलावा पड़ोसी जिले पूर्णिया, अररिया और किशनगंज सहित अन्य जगहों से लोग दाह संस्कार के लिए पहुंचते हैं. यहां रोजाना 4 से 5 शवों का दाह संस्कार होता है, लिहाजा हमेशा लोगों की मौजूदगी होती है.
गौरतलब है कि कटिहार सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. पिछले दो दिनों ने रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. संक्रमितों की मौत भी हो रही है. लिहाजा लोगों में दहशत का माहौल है.