कटिहार: बिहार के कटिहार में घरेलू विवाद में एक महिला की हत्या (Woman murdered in Katihar) कर दी गई है. मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र (Falka Police Station) के नवटोलिया इलाके का है. जहां घरेलू विवाद इताना बढ़ गया कि महिला के पति और ससुर ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के ससुर और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें-पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हत्या, शिव मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे दंपति
बचे हुए खाने पर शुरू हुआ था विवाद:बता दें कि बीती रात घर में रोज की तरह ही खाना बना था. सभी लोगों ने खाना खा लिया लेकिन उसके बाद भी थोड़ा खाना बच गया. बचा हुआ खाना देखकर महिला के पति को गुस्सा आ गया और वह घर में चिल्लाने लगा. इसे देखते हुए महिला के ससुर समेत अन्य परिवार के लोग भी इस विवाद में शामिल हो गए. वहीं पति और ससुर ने महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी.