बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाप-बेटी कर रहे थे 'खेल', भैंस ने खोल दिया राज... पुलिस भी है हैरान - bihar latest news

बिहार के कटिहार में एक भैंस ने बाप-बेटी का राज खोल दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह भी कुछ देर के लिए हैरान हो गई हालांकि बाद में.... पढ़ें पूरी खबर

Father and daughter arrested in illegal business of liquor in katihar
Father and daughter arrested in illegal business of liquor in katihar

By

Published : Aug 25, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 10:43 AM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार से आजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने बाप-बेटी ( Father-Daughter ) को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि वे लोग शराब का अवैध कारोबार( Illegal Liquor Trade ) करते थे.

ये भी पढ़ें-पटना में 'हॉट मस्ती'! 7 लड़के... 3 लड़कियां... एक पिस्टल और बर्थडे के बहाने आधी रात में शराब पार्टी

दरअसल, सहायक थाना ( Sahayak Police Station ) इलाके के शरीफगंज में भैंस से टकरा कर एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. पीड़ित की शिनाख्त शहर के कपड़ा व्यवसायी पवन अग्रवाल के रूप में हुई, जो अपनी पुत्री के साथ मनिहारी से कटिहार आ रहा था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- VIDEO: बालिग होने के लिए 6 साल इंतजार, फिर भागकर भतीजे से कर ली शादी, बोली- प्यार मोहब्बत जिंदाबाद

हादसे के बाद स्थानील लोगो मौके पर पहुंचे और पहले बाप-बेटी को बचाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उनके बैग में शराब देखा. उन लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाप-बेटी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को तत्काल इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इनके बैग से 20 बोतल शराब बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में आज अनलॉक 6 पर होगा फैसला, धार्मिक स्थलों को खोलने की मंजूरी देगी सरकार?

कटिहार एसडीपीओ अमरकांत झा ( SDPO Amarkant Jha ) ने बताया कि दोनों आरोपी पिता-पुत्री हैं, जो अवैध शराब तस्करी के कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं. दोनों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि आरोपी पवन अग्रवाल पहले भी कटिहार रेल जीआरपी द्वारा अवैध विदेशी शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details