बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में दबंग मिट्टी माफिया से परेशान हैं किसान, मंत्री ने दिया कार्रवाई का भरोसा - कटिहार में अवैध मिट्टी की कटाई

मिट्टी माफिया किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी की कटाई कर रहे हैं. वहीं, इस समस्या को लेकर किसान कई बार स्थानीय अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, इनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

katihar
katihar

By

Published : Jan 19, 2020, 8:05 PM IST

कटिहार: जिले में दबंग मिट्टी माफियाओं से किसान परेशान हैं. मिट्टी माफिया किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी काट कर गड्ढा खोदकर कृषि योग्य भूमि को बर्बाद कर देते हैं. अवैध मिट्टी खनन को लेकर किसान स्थानीय अधिकारी के पास कई बार गुहार चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पीड़ित किसान, रवि शर्मा

'फर्जी पेपर बनाकर करते हैं अवैध खनन'
किसान रवि शर्मा ने बताया कि शहर से 20 किलोमीटर दूर नया टोला स्टेशन के नजदीक उनका कुछ खेत है. मिट्टी माफियाओं का एक ग्रुप है जिसमें स्थानीय दबंग भी शामिल हैं और ये फर्जी एग्रीमेंट पेपर बनाकर किसानों की जमीन से मिट्टी की कटाई करते हैं.

'माफियाओं के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं'
किसान रवि ने बताया कि वह अपनी खेतों की मिट्टी बेचने का माफियाओं के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं किया है. इसके बाबजूद भी स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से माफिया जबरन मिट्टी काट ले जा रहे हैं. खनन विभाग के मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी 3 फीट से ज्यादा मिट्टी बिना विभागीय अनुमति के नहीं काट सकता है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. साथ ही जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

माफिया जबरन काट रहे हैं खेतों की मिट्टी

दफ्तर के बाहर चक्कर काट रहे हैं किसान
बता दें कि रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं. परेशान किसान न्याय की गुहार के लिए अधिकारियों के दफ्तर के बाहर चक्कर काट रहे हैं. लेकिन इनकी समस्या की ओर कोई ध्यान वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details