कटिहार: जिले में दबंग मिट्टी माफियाओं से किसान परेशान हैं. मिट्टी माफिया किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी काट कर गड्ढा खोदकर कृषि योग्य भूमि को बर्बाद कर देते हैं. अवैध मिट्टी खनन को लेकर किसान स्थानीय अधिकारी के पास कई बार गुहार चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
'फर्जी पेपर बनाकर करते हैं अवैध खनन'
किसान रवि शर्मा ने बताया कि शहर से 20 किलोमीटर दूर नया टोला स्टेशन के नजदीक उनका कुछ खेत है. मिट्टी माफियाओं का एक ग्रुप है जिसमें स्थानीय दबंग भी शामिल हैं और ये फर्जी एग्रीमेंट पेपर बनाकर किसानों की जमीन से मिट्टी की कटाई करते हैं.
'माफियाओं के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं'
किसान रवि ने बताया कि वह अपनी खेतों की मिट्टी बेचने का माफियाओं के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं किया है. इसके बाबजूद भी स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से माफिया जबरन मिट्टी काट ले जा रहे हैं. खनन विभाग के मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी 3 फीट से ज्यादा मिट्टी बिना विभागीय अनुमति के नहीं काट सकता है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. साथ ही जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.
माफिया जबरन काट रहे हैं खेतों की मिट्टी दफ्तर के बाहर चक्कर काट रहे हैं किसान
बता दें कि रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं. परेशान किसान न्याय की गुहार के लिए अधिकारियों के दफ्तर के बाहर चक्कर काट रहे हैं. लेकिन इनकी समस्या की ओर कोई ध्यान वाला नहीं है.