बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: धान की खेती में जुटे किसान, कृषि विभाग ने बीज आवंटन का भेजा प्रस्ताव - कटिहार धान की खेती

कटिहार में किसान धान की खेती में जुट गये हैं. वहीं कृषि विभाग ने बीज के आवंटन का प्रस्ताव भेज दिया है. बता दें मई महीने में बिचड़ा बोने का काम शुरू हो जाता है.

katihar farming news
katihar farming news

By

Published : May 16, 2021, 5:40 PM IST

कटिहार:कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के बीच कटिहार में खरीफ धान की खेतीमें किसान जुट गये हैं. इधर कृषि विभाग ने किसानों को नकली और गुणवत्ताहीन बीजों की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिये बीज वितरित करने का फैसला किया है. इसके लिये जिला कृषि विभाग ने सरकार के पास जल्द से जल्द बीज आवंटन का प्रस्ताव भेजा है. ताकि जरूरतमंद किसानों के बीच बीज वितरित किया जा सके.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: लॉकडाउन पालन को लेकर प्रशासन सख्त, अनावश्यक घर से निकलने वाले लोगों पर हो रही कार्रवाई

खरीफ धान की खेती
कटिहार के जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद ने बताया कि जिले में करीब 77 हजार हेक्टेयर भूमि में खरीफ धान की खेती की जाती है. मई महीने में बिचड़ा बोने का काम शुरू हो जाता है. लेकिन बीजों की समस्या ने किसानों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है. लॉकडाउन की वजह से बाजारें बन्द हैं. इसलिये विभागीय स्तर पर इन किसानों को बीज उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है.

सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
दिनकर प्रसाद ने बताया कि विभाग ने सरकार के पास 2384 क्विंटल खरीफ धान बीज आवंटन का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. आवंटन प्राप्त होते ही चयनित किसानों के बीच यह बीज उपलब्ध कराया जायेगा. बता दें कि धान की खेती जिले के सभी सोलह प्रखंडों में होती है. हाल ही में हुए बारिश ने किसानों के शुरुआती एक-दो पटवन की समस्या को दूर कर डाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details