कटिहार:किसानों का रुझान अब पारंपरिक खेती से हटकर कैश क्रॉप्स की खेती की ओर बढ़ रहा है. कटिहार जिले के किसान पपीता की खेती कर लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. मौजूदा समय में किसान उन्नत फसलों की खेती करके आत्मनिर्भर बन रहे हैं. जिसमें पपीता की खेती भी शामिल है. यह एक ऐसी फसल है. जिसकी मांग गर्मियों के दिनों में बढ़ जाती है. इसका उपयोग फल और सब्जी दोनों के रूप में किया जाता है. आज कई किसान पपीता की खेती करके आत्मनिर्भर बन रहे हैं. भारत के कई राज्यों में किसान पपीता की खेती करते हैं. इसमें बिहार के कटिहार जिले का नाम भी शामिल है.
पपीते की खेती से 5 गुना हो रहा है फायदा
वैसे तो कटिहार जिला मक्का और केला की खेती के लिए जाना जाता है. लेकिन बाढ़ के कारण यहां पर किसान तबाह रहते हैं और उन्हें काफी नुकसान पहुंचता है. जिस कारण अब जिले के किसानों का रुझान परंपरागत खेती से हटकर कैश क्रॉप्स की खेती की ओर बढ़ रहा है. पपीते की खेती कर किसानों को 5 गुना ज्यादा मुनाफा हो रहा है. पपीता की खेती करने वाले किसानों के लिए खास बात यह है कि उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता और स्थानीय बाजारों में इसकी बिक्री हो जाती है.
लोकल मार्केट में पपीता की बढ़ी मांग
कटिहार जिले के कोढा प्रखंड क्षेत्र के दिघरी विनोदपुर गांव के रहने वाले शेख हिफाजुदिन ने पिछले साल 1 एकड़ में पपीता के दो प्रजाति के करीब 1500 पौधे लगाए. अभी 1 साल के अंदर करीब 4 से 5 लाख रुपये की आमदनी हो चुकी है. शेख हिफाजुदिन कहते हैं कि परंपरागत खेती में ज्यादा नुकसान होता है. लेकिन पपीता की खेती में नुकसान कम है और मार्केट में 20 रुपये प्रति किलो पपीता की बिक्री हो जाती है. गर्मी से समय में पपीता की मांग बढ़ जाती है.