बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM किसान सम्मान योजना: कटिहार के 1 लाख 51 हजार किसानों के खाते में पहुंच रहे 6 हजार रुपये

कटिहार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 1.5 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं. किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार की ये महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है.

किसानों को लाभ
किसानों को लाभ

By

Published : Mar 8, 2020, 4:56 PM IST

कटिहार: केंद्र सरकार 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लायी थी. इस योजना के तहत जिले के करीब डेढ़ लाख किसानों को लाभ मिल चुका है. गौरतलब है कि 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को इस योजना के तहत लाभ मिलता है. किसानों को खेती में कोई समस्या न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को संचालित किया था.

कटिहार जिले में किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए अप्लाई कर रहे हैं. उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद की माने तो करीब 1 लाख 75 हजार 170 किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए आवेदन दिया था, जिसमें 1 लाख 51 हजार 505 किसानों को इसका लाभ मिल चुका है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए आवेदन हमेशा खुला रहता है और किसान कभी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कटिहार से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किसानों की आय हो दोगुनी
2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है और इसको लेकर समय-समय पर किसानों के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है. उसमें एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना है.

ऑन रिकॉर्ड कटिहार के लाभान्वित किसानों की संख्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल फरवरी में किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था, ताकि ऐसे किसान परिवार जिनकी कुल जमीन 2 हेक्टेयर से कम हो, उनको सलाना 6 हजार रुपये इस योजना के तहत दिए जाएंगे. इस योजना से लाभान्वित हो रहे किसानों को केंद्र सरकार उनके बैंक खाते में रुपया ट्रांसफर करती है. यह रुपये किसानों को दो हजार रुपयों की तीन किस्तों में मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details