कटिहार: केंद्र सरकार 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लायी थी. इस योजना के तहत जिले के करीब डेढ़ लाख किसानों को लाभ मिल चुका है. गौरतलब है कि 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को इस योजना के तहत लाभ मिलता है. किसानों को खेती में कोई समस्या न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को संचालित किया था.
कटिहार जिले में किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए अप्लाई कर रहे हैं. उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद की माने तो करीब 1 लाख 75 हजार 170 किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए आवेदन दिया था, जिसमें 1 लाख 51 हजार 505 किसानों को इसका लाभ मिल चुका है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए आवेदन हमेशा खुला रहता है और किसान कभी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.