बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीजल की आसमान छूती कीमतों ने किसानों की तोड़ी कमर, सरकार से मदद की गुहार - डीजल पर अनुदान

किसान जीवश शर्मा ने कहा कि डीजल के बढ़ते दाम से हमारी जेब ढीली हो गई है. खेती करना हमारे लिए मुश्किल होता जा रहा है. अगर हम खेती नहीं करेंगे तो पेट कैसे भरेंगे, भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. लिहाजा सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए.

katihar
katihar

By

Published : Jun 24, 2020, 5:43 PM IST

कटिहारःबिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और वे खरीफ फसल की रोपनी में लग गए हैं. वहीं कई ऐसे भी इलाके हैं, जहां बारिश नहीं होने से पटवन कर धान की रोपनी करनी पड़ रही है. लेकिन जिस तरह से डीजल की कीमत आसमान छू रही है, उनकी परेशानी बढ़ गई है.

डीजल पंप के जरिए खेतों की पटवन
प्राणपुर प्रखंड के किसान जीवश शर्मा ने बताया कि मानसून में औसत से कम बारिश होने से किसान चिंतित हैं. धान की रोपनी शुरू हो गई है, लेकिन मन मुताबिक बारिश नहीं होने से डीजल पंप के जरिए खेतों की पटवन कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

सरकार से मदद की आस
किसान जीवश शर्मा ने कहा कि डीजल के बढ़ते दाम से हमारी जेब ढीली हो गई है. जिससे हमारे सामने भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. उन्होंने कहा कि हमें अब बस सरकार से ही मदद की उम्मीद बची है.

बढ़ी किसानों की चिंता
कटिहार में औसत से भी कम बारिश होने के कारण किसान काफी चिंतित हैं. जिले में मन मुताबिक बारिश नहीं होने के कारण किसानों ने अपने खेतों में धान की रोपनी डीजल पंप के जरिए शुरू कर दी है. मानसून में औसत से भी कम बारिश ने जहां एक ओर उनकी चिंता बढ़ा दी है, वहीं आसमान छूती डीजल और पेट्रोल की कीमतों ने इनकी कमर तोड़ दी है.

रोपनी करते किसान

झेलना पड़ रहा नुकसान
देश में पिछले 15 दिनों से डीजल और पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. डीजल और पेट्रोल के दाम एक समान हो गए हैं. जिससे डीजल और मोटर पंप सेट के जरिए अपने खेतों की पटवन कर फसल उगाने वाले किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

खेतों में लगी फसल

डीजल पर अनुदान
डीजल और पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि से परेशान किसानों की नजर सरकार पर टिकी है. ऐसे हालात में वे सरकार से डीजल पर अनुदान मिलने की उम्मीद कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details