बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: बदमाशों ने किसान की गोली मारकर की हत्या - किसान की गोली मारकर हत्या

कुरेला टोली इलाके में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

किसान की हत्या
किसान की हत्या

By

Published : Jan 16, 2021, 7:32 AM IST

कटिहार: जिले में अपराधियों के हौसले परवान पर है. बेलगाम बदमाशों ने सरेराह मखाना किसान की गोली मार दी. किसान को इलाज के लिये पूर्णिया ले जाते समय मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.
किसान की हत्या
घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र के कुरेला टोली इलाके की है. जहां बेलगाम बदमाशों ने मखाना किसान मोतीलाल को गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को इलाज के लिये स्थानिय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पीड़ित की नाजुक हालत देखते हुए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान किसान की मौत हो गई. इससे पहले भी प्रदेश में किसानों की हत्या हुई है.

मृतक किसान का बेटा.

ये भी पढ़ें:दियारा इलाके में फिर गरजी बंदूकें, किसान की गोली मारकर हुई हत्या

कामकाज निपटाकर लौट रहे थे घर
मृतक किसान के पुत्र मनीष कुमार दास ने बताया कि उसके पिता की किसी से रंजिश नहीं थी. लेकिन देर शाम जब वह कामकाज निपटाकर बाजार से घर लौट रहे थे कि इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर चलते बने. घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने थोड़े देर के लिये सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था.

अमरकान्त झा, एसडीपीओ.
'पुलिस ने परिजनों के लिखित आवेदन पर 3 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के खिलाफ थोड़ी देर के लिये स्थानीय तौर पर सड़क जाम भी किया था. लेकिन अब आवागमन बहाल कर लिया गया है'.-अमरकान्त झा, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details