बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः मवेशी के खेत में चरने की शिकायत पर किसान की पीट-पीटकर हत्या - murder case in katihar

बारसोई थाना क्षेत्र के चौंदी गांव में मवेशी के खेत चरने को लेकर हुए विवाद में मवेशी पालक ने किसान की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : May 27, 2020, 1:01 PM IST

कटिहारः जिले में मवेशी के खेत में चरने को लेकर हुए विवाद ने इस तरह तूल पकड़ा कि लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक अधेड़ किसान की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पास्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

दिव्यांग किसान की पीट-पीटकर हत्या
मामला बारसोई थाना क्षेत्र के चौंदी गांव का है. जहां दिव्यांग किसान सरफुल हक रोज की तरह खेत में काम कर रहा था. तभी खेत में लगे पटसन को मवेशियों ने चर लिया. किसान ने वहां मौजूद मवेशी पालक से इसकी शिकायत की. जिसके बाद दोनों में बहस होने लगी. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट की नौबत आ गई. मवेशी पालक ने किसान पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने बताया खेत पर शोर की आवाज सुनकर वहां पहुंचा तो सरफुल हक वहां गिरा पड़ा था. उसे उठाने की कोशश की, लेकिन उसमें कोई हरकत नहीं हो रही थी.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर जांच में जुट गई है. मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details