बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: बेहोश हुआ किसान तो किसी ने नहीं की मदद, मौत - कटिहार लॉकडाउन

कटिहार में एक किसान की मौत हो गई है. बताया जाता है कि किसान खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था और बेहोश होने पर गिर गया.

katihar
katihar

By

Published : May 14, 2020, 11:28 PM IST

कटिहार: जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि किसान खेत में काम कर रहा था. तभी वह बेहोश हो गया. जानकारी के मुताबिक कोरोना के खौफ के कारण रिक्शा नहीं मिलने से किसान को रात भर घर में रखा गया. अगले दिन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि किसान खेत में कीटनाशक दवा छिड़काव का छिड़काव कर रहा था. इस दौरान वह बेहोश होकर गिर गया. लोगों को सूचना मिलते ही किसान को फौरन अस्पताल ले जाने की बात कही गई. लेकिन कोरोना वायरस के डर और देर शाम के कारण कोई भी रिक्शा चालक या फिर ऑटो चालक जाने से मना कर दिया. लिहाजा हिम्मत हारकर परिजनों ने किसान को रात भर घर पर रखना पड़ गया. बताया जाता है कि अगले दिन किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मुफ्फसिल के अधिकारी सुरेश मंडल ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details