कटिहार(बरारी):जिले में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. किसान खेत में काम कर रहा था. तभी खेत के ऊपर से गुजरा तार अचानक टूट कर उसके शरीर पर गिर गया. तार में करंट होने के कारण किसान बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद आसपास के खेत में काम करे लोगों में अपरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना गांव पहुंते ही खेत पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषीत कर दिया.
बरारी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत घुसकी गांव का है. जहां बाल किशुन चौहान अपने खेत मे धान का बिचड़ा उखाड़ रहा था. तभी करंट की चपेट में आकर उसने जान गवा दी.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ अमरकांत झा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रमीण किसान की मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है तार लंबे समय से जर्जर था. विभाग से कई बार इसकी शिकायत भी की गई. लेकिन अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते तार बदल दिया गया होता तो आज यह हादसा नहीं होता.