बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान और कृषि वैज्ञानिकों का मिलन समारोह, उन्नत कृषि तकनीक पर दिया गया जोर - किसान और वैज्ञानिक मिलन समारोह

कटिहार में दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को बेहतर पैदावार और उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गई.

katihar
katihar

By

Published : Dec 22, 2020, 5:32 PM IST

कटिहार:सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में 'आत्मा' की ओर से दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को बेहतर पैदावार और उन्नत खेती के बारे में तरीके बताए गए. मिलन समारोह में कटिहार जिला कृषि पदाधिकारी, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मुख्य रूप से शामिल हुए.

इस मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर सिंह ने बताया कि किसानों का उत्पादन बढ़े, इसके लिए कृषि वैज्ञानिक लगातार प्रयासरत हैं और किसान भी आधुनिक उन्नत खेती का अनुसरण कर रहे हैं. कृषि पदाधिकारी ने किसानों को वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाने के फायदे से अवगत कराया, साथ ही जैविक खेती से गुणात्मक उपज पैदा करने की अपील की.

देखें रिपोर्ट...

पढ़ें: बिहार में शराब नहीं 'तेज रफ्तार का नशा' है जानलेवा, शराबबंदी से राज्य को मिली ये बड़ी कामयाबी

वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रीता सिंह ने बताया कि किसान भाइयों को खेती के दौरान जो समस्या होती है, उसका समाधान कृषि वैज्ञानिकों की ओर से किया जाता है. कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह के जरिए किसान अपनी समस्याओं को वैज्ञानिकों तक पहुंचाते हैं. आगे उन्होंने बताया कि किसान भाई अपने फसल का मार्केटिंग कैसे करें, उसको लेकर भी किसानों को बताया जाता है. साथ ही किसानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो. इसके लिए किसानों को प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details