कटिहार:सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में 'आत्मा' की ओर से दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को बेहतर पैदावार और उन्नत खेती के बारे में तरीके बताए गए. मिलन समारोह में कटिहार जिला कृषि पदाधिकारी, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मुख्य रूप से शामिल हुए.
इस मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर सिंह ने बताया कि किसानों का उत्पादन बढ़े, इसके लिए कृषि वैज्ञानिक लगातार प्रयासरत हैं और किसान भी आधुनिक उन्नत खेती का अनुसरण कर रहे हैं. कृषि पदाधिकारी ने किसानों को वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाने के फायदे से अवगत कराया, साथ ही जैविक खेती से गुणात्मक उपज पैदा करने की अपील की.