कटिहारः जिला स्वास्थ्य विभाग ने जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर15 दिवसीय परिवार कल्याण मेला का आयोजन किया है. ताकि जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग नसबंदी और बंध्याकरण कराएं. मिशन परिवार विकास अभियान के तहत बिहार के सभी जिले के अस्पतालों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
कटिहार सदर अस्पताल में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देश की इस बढ़ती समस्या का समाधान के लिए सरकार को सहयोग करें. मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत इस कैंप का आयोजन किया गया.
'पुरुष, महिला दोनों की सहभागिता जरूरी'
कटिहार सिविल सर्जन अरविंद प्रसाद शाही ने बताया कि मिशन परिवार विकास के तहत इस मेले में पुरुष और महिला दोनों की सहभागिता होनी चाहिए. यह मेला लोगों को परामर्श के साथ निशुल्क गर्भनिरोधक साधनों को उपलब्ध कराएगा. यहां नसबंदी के अलावा परिवार नियोजन के और भी विकल्प मौजूद हैं. जिन लोगों को जिस तरीके में रुचि है, उस विधि का इस्तेमाल कर सकते हैं.