बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, सैकड़ों बोरा खाद जब्त - District Agricultural Officer Chandradev Prasad

जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर नकली खाद बनाने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई में 146 बोरा नकली खाद, जिसमें नमक मिलाकर तैयार किया जाता है जब्त कर पोठिया ओपी को दे दिया गया.

katihar
katihar

By

Published : Dec 9, 2019, 12:02 AM IST

कटिहारः जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के डुमर में अवैध नकली खाद तैयार करने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. जहां से नकली खाद बनाने वाला यंत्र, दो चाकू, हरा धागा, सिलाई मशीन का तेल, कलर 3 किलो, नमक सहित 146 बोरा खाद बरामद किया गया है.

नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन
सूचना मिलते ही प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी गुरुवार की दोपहर फैक्ट्री को सील करने पहुंचे. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद, सहायक निदेशक जितेन्द्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी छेदी मंडल सहित किसान सलाहकार मौजूद रहे. जहां से उन्हें नकली खाद बनाने वाला यंत्र, दो चाकू, हरा धागा, सिलाई मशीन का तेल, कलर 3 किलो, नमक सहित 146 बोरा खाद बरामद किया गया. जिसमें नवरत्ना 70 बोरा, पारस 15 बोरा, खुला पारस का बोरा 12, खाली बोरा नवरत्ना 25, सहित खाली नमक का बोरा जब्त किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

कृषि पदाधिकारियों ने उपकरणों को किया जब्त
बताया जाता है स्थानीय किसान यहां से खाद लेकर अपने खेतों में फसल उपजा रहे थे. लेकिन उस खाद का खेतों में कोई असर नहीं हो रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को दी. जिला कृषि पदाधिकारी जांच को लेकर अपने दल बल के साथ उक्त फैक्ट्री के पास पहुंचे. जहां से उन्होंने नकली खाद बनाने वाले सभी उपकरणों को जब्त कर लिया.

ग्रामीणों ने दी नकली खाद बनाने की जानकारी
जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर नकली खाद बनाने की जानकारी मुझे दी गई. जिसके बाद झोपड़ी नुमा घर में छापेमारी की गई. जहां 146 बोरा नकली खाद, जिसमें नमक मिलाकर तैयार किया जाता है जब्त कर पोठिया ओपी को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details