बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: राष्ट्रीय एकता पर्व पर प्रदर्शनी का आयोजन, 8 केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने की शिरकत - प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कटिहार केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य डॉ. आनंद प्रकाश ने कहा कि छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है. सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी से उन्हें देश- विदेश के बारे में जानने का मौका मिलता है.

राष्ट्रीय एकता पर्व पर लगायी गई प्रदर्शनी

By

Published : Sep 13, 2019, 5:10 PM IST

कटिहार:राष्ट्रीय एकता पर्व के मौके पर कटिहार केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गई. जिसमें पटना संभाग के 8 केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.

राष्ट्रीय एकता पर्व पर प्रदर्शनी का आयोजन

प्रतियोगिता का आयोजन
पटना संभाग के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, बांका, कहलगांव, झाझा, जमालपुर और लखीसराय केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया. वहीं कटिहार केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं बरौनी केंद्रीय विद्यालय में अपनी कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए रचनात्मक लेखन, शिल्पकृति परियोजना प्रदर्शन, एकल गांव, प्रश्नोत्तरी, समूह गान, स्पॉट पेंटिंग, एकल वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, नाटक सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.

प्रदर्शनी में शामिल स्थानीय

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका
कटिहार केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद प्रकाश ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के प्रतिभाओं में निखार आता है. साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है. सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी से उन्हें देश-विदेश के बारे में जानने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि संकुल स्तरीय इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.

कटिहार केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य डॉ आनंद प्रकाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details