बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आजादी की लड़ाई को याद कर आज भी गर्व से भर उठते हैं तारिणी प्रसाद साह, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित - Independence day

स्वतंत्रता सेनानी तारिणी प्रसाद साह की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका थी. स्वतंत्रता संग्राम में इन्हें युवाओं और छात्रों को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ गोलबंद करने की जिम्मेदारी दी गयी थी.

स्वतंत्रता सेनानी तारिणी प्रसाद साह
स्वतंत्रता सेनानी तारिणी प्रसाद साह

By

Published : Aug 14, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 10:00 AM IST

कटिहारःजिले के सबसे बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी तारिणी प्रसाद साह को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में सम्मानित किया. राष्ट्रपति ने उन्हें शॉल, चादर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. ये कार्यक्रम भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के 'एट होम' में आयोजित की गई थी. तारिणी प्रसाद ने अगस्त क्रान्ति के दौरान रेल की पटरियां उखाड़ डाली थीं. कटिहार के स्वतंत्रता सेनानी तारिणी प्रसाद साह की भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका रही है.

कई महीनों तक भूमिगत रहे थे तारिणी प्रसाद
ईटीवी भारत से बात करते हुए तारिणी प्रसाद ने आजादी की लड़ाई को याद करते हुए वीरता की कई बातें बताईं. उन्होंने बड़े जोश के साथ बताया कि कैसे उन्होंने और उनके दोस्तों ने अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया. अगस्त क्रांति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कटिहार से होकर गुजरने वाली गुवाहाटी-नई दिल्ली रेलखण्ड पर कटिहार, पूर्णिया, नौवगछिया जैसे इलाकों में रेल पटरियों को उखाड़ फेंका था. तारिणी प्रसाद के इस कार्य से अंग्रेज हुकूमत ने इनकी गिरफ्तारी के लिये जाल बिछाया. वो अपनी गिरफ्तारी से बचने और आंदोलन को जारी रखने के लिये कई महीनों तक भूमिगत रहे.

1942 के आंदोलन में निभाई अहम भूमिका
स्वतंत्रता सेनानी ने बताया कि कैसे उन्होंने और मनसाही के रहने वाले जानकी मंडल ने 1942 के आंदोलन में मनसाही के समीप डाकघर को जलाकर अंग्रेजों को खुली चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि उस वक्त जब्जा ही कुछ और था. उन सारी बातों का वर्णन नहीं हो सकता. बस मन में एक ही उद्देश्य था कि कैसे देश को आजादी दिलाई जाए. तारिणी प्रसाद की सांगठनिक क्षमता को देखते हुए स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं और छात्रों को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ गोलबंद करने की जिम्मेदारी दी गयी थी.

धारा 370 के समाप्त होने पर जताई खुशी
बातचीत के दौरान तारिणी प्रसाद पुरानी यादों को ताजा करते हुए आजादी के तराने के एक बोल को भी गुनगुनाया, उन्होंने कहा कि 'सिर पर बांध कफ़न निकली मतवालों की टोली'. उन्होंने ये बताया कि वह गाने खूब गाते थे और लोगों में आजादी का जोश पैदा करते थे. भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने पर उन्होंने कहा कि इस खुशी को वह अपनी जुबान से क्या बताएं. आज कश्मीर की अवाम खुद इसका बयां कर रही है.

Last Updated : Jun 28, 2022, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details