बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: रामनवमी में देखने को मिलता है संप्रदायिक सद्भाव की मिसाल - सामाजिक

बड़ी बाजार का इलाका यूं तो खाद्य सामग्री के लिए मशहुर है. लेकिन इसी बाजारों के बीच एक गली में कपड़े की कई दुकानें भी हैं. त्योहारों के मौसम में यहां झंडे और रंग-बिरंगे पताका बिकते है.

झंडा बनाते मो. शब्बीर

By

Published : Apr 12, 2019, 2:26 AM IST

कटिहार: जिले में 50 सालों से मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद अख्तर के द्वारा बनाए गए झंडे से लोग रामनवमी का त्यौहार मनाते हैं. कटिहार के बड़ी बाजार के दर्जनों दुकानदार संप्रदायिक सद्भाव की मिसाल है. सिर्फ इतना ही नहीं बड़ी बाजार में आधे दर्जन से भी अधिक लोग शब्बीर को देखकर झंडा बनाने का काम कर रहे हैं.

जानकारी देते झंडा व्यवसायी

मशहूर है यहां का बाजार

बड़ी बाजार का इलाका यूं तो खाद्य सामग्री के लिए मशहूर है. लेकिन इसी बाजारों के बीच एक गली में कपड़े की कई दुकानें भी हैं. त्योहारों के मौसम में यहां झंडे और रंग-बिरंगे पताके बिकते है. गौरतलब है कि रामनवमी का झंडा बनाने वाले लोग दूसरे समुदाय के हैं. रामनवमी हो या मुहर्रम सभी त्योहारों का झंडा इन्हीं दुकानदारों के द्वारा बनाया जाता है. साथ ही तैयार झंडा पूरे कटिहार शहर में बेची जाती है.

भाईचारे के साथ रहते हैं लोग

मोहम्मद शब्बीर बताते हैं कभी किसी ग्राहक ने उनकी जमात नहीं पूछी. सभी धर्मों के लोग यहां मिलजुल कर भाईचारे के साथ रह रहे है. इस बार चुनाव होने के कारण भी आस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. लोग झंडे और पताके खरीदने के लिए यहां आते रहते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details