कटिहार: जिले के सदर अस्पताल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान 'सेफ एंड इफेक्टिव मेडिसिन फॉर ऑल' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सदर अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट सुभाष प्रसाद महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
कटिहार: विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन, बताई गई इनकी भूमिका
फार्मासिस्ट कई अलग-अलग स्थितियों में स्वास्थ्य देखभाल की रीढ़ हैं. ये न सिर्फ मरीजों की देखभाल करते हैं बल्कि दूसरों को भी दवा की जानकारी देते हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए सदर अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट सुभाष प्रसाद महतो ने बताया कि विश्व में पहली बार 2009 में तुर्की के इस्तांबुल में अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन की ओर से विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया था. जिले में यह पहली बार आयोजित किया गया है.
फार्मासिस्ट की है अहम भूमिका
सुभाष प्रसाद महतो ने बताया कि फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर विश्व के हर कोने में स्वास्थ्य को सुधारने में फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने और उनके सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष स्वास्थ्य पर फार्मासिस्ट की सकारात्मक भूमिका को बताने के लिये नया विषय विकसित किया जाता है. फार्मासिस्ट कई अलग-अलग स्थितियों में स्वास्थ्य देखभाल की रीढ़ हैं. ये न सिर्फ मरीजों की देखभाल करते हैं बल्कि दूसरों को भी दवा की जानकारी देते हैं.