बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कटिहार में एंट्री पर रोक - कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज

डीएम कंवल तनुज ने बताया कि अब तक 169 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें 157 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 12 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है.

entry in katihar is banned
entry in katihar is banned

By

Published : Apr 27, 2020, 10:14 PM IST

कटिहार: राज्य के कई जिलों में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा है. कटिहार से सटे पूर्णिया में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस हो गया है. इस सिलसिले में डीएम कंवल तनुज ने विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की.

डीएम कंवल तनुज ने दिए निर्देश
बैठक में डीएम ने ट्रैकिंग एवं क्वॉरंटाइन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को जिले में चल रहे कुल 48 क्वॉरंटाइन सेंटर के 1107 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने के निर्देश दिए. कोई भी संदिग्ध लक्षण मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए गए. साथ ही अपने अधिकारियों को जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया गया कि कुर्सेला और रौतारा सीमा की ओर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्थिति में जिले में प्रवेश की इजाजत नहीं है. उन्हें कुर्सेला और रौतारा स्थित राहत शिविर में आवासित करना है.

कटिहार में अभी तक नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज
डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन को अब तक दवा विक्रेताओं ने 616 और आरएमपी ने 76 व्यक्तियों की लिस्ट सौंपी है और इन सभी की जांच की जा रही है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 169 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें 157 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 12 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details