बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Encounter In Khagaria: कुख्यात अपराधी अजय महंत सहित 6 अपराधी गिरफ्तार - खगड़िया एसपी अमितेष कुमार

खगड़िया में पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल (Criminal Injured In Khagaria Encounter) हो गया है. इस दौरान पुलिस ने कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार ( 6 Criminals Arrested In Khagaria) किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Encounter In Khagaria
Encounter In Khagaria

By

Published : Apr 23, 2022, 8:45 PM IST

खगड़ियाःबिहार के खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झमटा बहियार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ (Encounter Between Police And Criminals ) हुई. मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी अजय महंत को पैर में गोली लग गयी. गोलीबारी के दौरान पुलिस ने अजय महंत सहित 6 अपराधियों को गिरफ्तार (Ajay Mahant Arrested In khagaria) किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. खगड़िया एसपी अमितेष कुमार (Khagaria SP Amitesh Kumar) ने अजय महंत की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पढ़ें-खगड़िया में पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल भी बरामद

गुप्त सूचना पर कार्रवाईःएसपी अमितेष कुमार के बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अजय महंत झमटा बहियार इलाके में अपराध की किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के लिए साथियों के साथ जमा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां जाकर घेराबंदी की. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी.

पुलिस पर बार कर चुका है हमलाः एसपी ने बताया कि पुलिस ने जबावी फायरिंग की. फायरिंग के दौरान अपराधी अजय महंथ को पैर में गोली लग गयी और जिसके बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मौके से इसके 5 अनय साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं घायल अजय महंथ खगड़िया सदर अस्पताल (Khagaria Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अजय पर अकेले खगड़िया जिले में 11 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनमें कई बार पुलिस टीम पर हमला का भी मामला शामिल है. इसके अलावा नवगछिया, मधेपुरा सहित अन्य पुलिस जिले से संपर्क कर इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

दियारा में अपराधियों का दबदबाः खगड़िया एसपी ने बताया कि अजय महंथ के साथ गिरफ्तार अन्य अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद पता चलेगा कि झमटा बहियार में वे लोग किस काम के लिए जुटे हैं. इलाज के बाद अजय महंथ से भी पूछताछ की जायेगी. बता दें खगड़िया कोसी- गंगा सहित कई अन्य नदियों से घिरा है. यहां के दियारा में अपराधियों का दबदबा भी रहता है. कुछ साल पहले नवगछिया और खगड़िया सीमा पर मुठभेड़ में एक दारोगा की मौत हो गयी थी.

पढ़ें-Muzaffarpur Encounter : पुलिस ने कुख्यात सावन ठाकुर को मारी गोली

पढ़ें-जमुई में एनकाउंटर: दर्जनभर अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया अटैक, छावनी में बदला गांव

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details