खगड़ियाःबिहार के खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झमटा बहियार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ (Encounter Between Police And Criminals ) हुई. मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी अजय महंत को पैर में गोली लग गयी. गोलीबारी के दौरान पुलिस ने अजय महंत सहित 6 अपराधियों को गिरफ्तार (Ajay Mahant Arrested In khagaria) किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. खगड़िया एसपी अमितेष कुमार (Khagaria SP Amitesh Kumar) ने अजय महंत की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
पढ़ें-खगड़िया में पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल भी बरामद
गुप्त सूचना पर कार्रवाईःएसपी अमितेष कुमार के बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अजय महंत झमटा बहियार इलाके में अपराध की किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के लिए साथियों के साथ जमा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां जाकर घेराबंदी की. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
पुलिस पर बार कर चुका है हमलाः एसपी ने बताया कि पुलिस ने जबावी फायरिंग की. फायरिंग के दौरान अपराधी अजय महंथ को पैर में गोली लग गयी और जिसके बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मौके से इसके 5 अनय साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं घायल अजय महंथ खगड़िया सदर अस्पताल (Khagaria Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अजय पर अकेले खगड़िया जिले में 11 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनमें कई बार पुलिस टीम पर हमला का भी मामला शामिल है. इसके अलावा नवगछिया, मधेपुरा सहित अन्य पुलिस जिले से संपर्क कर इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.