बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: चुनाव प्रशिक्षण से गायब इलेक्शन ट्रेनिंग किसान सलाहकार, FIR दर्ज करने का आदेश - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अपडेट

जिले में तीसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं इस दौरान किसान सलाहकार सुभाष चंद्रा प्रशिक्षण के दौरान नदारद पाया गया है.

election training farmer advisor absent during election training
प्रशिक्षण के दौरान कर्मी गायब

By

Published : Oct 29, 2020, 11:53 AM IST

कटिहार: जिले में इलेक्शन ट्रेनिंग किसान सलाहकार नदारद पाए गए. इस बात से आक्रोशित जिला पदाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया है. इस मामले को लेकर 18 निर्वाचन कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.


किसान सलाहकार इलेक्शन ट्रेनिंग से गायब
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. दो पालियों में हो रहे प्रशिक्षण में 65-बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कर्मी के अनुपस्थित पाया गया. इसके बाद जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को अनुपस्थित कर्मी के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.


प्रशिक्षण के दौरान कर्मी गायब
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि बलरामपुर प्रखण्ड के किसान सलाहकार सुभाष चंद्रा को चुनाव प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये निर्देश दिया गया था. लेकिन उक्त कर्मी बिना कारण बताए प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुआ. इससे चुनाव आयोग के निर्देश का उल्लंघन हुआ है. वहीं कार्य मे बाधा उतपन्न करने की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया गया है.


तीसरे चरण में सात विधानसभा सीटों पर चुनाव
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गयी हैं. एक हजार से अधिक वोटर वाले मतदान केन्द्र को दो केन्द्र में तब्दील किया गया हैं. इससे जिला प्रशासन के सामने कर्मियों की आवश्यकता बढ़ गई है. वहीं प्रशिक्षण या निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का करने का निर्देश जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details