बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण - कटिहार में चुनाव के लिए प्रशिक्षण

कटिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान डीएम भी मौजूद रहे.

katihar
निर्वाची पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Sep 2, 2020, 11:00 PM IST

कटिहार:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विकास भवन सभागार में निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कंवल तनुज डीडीसी वर्षा सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू और प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि कुमार मौजूद रहे.

चुनाव संपन्न कराने की तैयारी
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी है. जिला प्रशासन चरणबद्ध रूप से चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुट गई है. बुधवार को सभागार में हुए डीएम के नेतृत्व में बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्र पर हैंड ग्लब्स, सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

एक सितंबर से प्रशिक्षण कार्य शुरू
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कंवल तनुज ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव कार्य में लगने वाले अधिकारियों और कर्मियों के लिए प्रशिक्षण शुरू करने को लेकर एक कैलेंडर भी जारी कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार एक सितंबर से प्रशिक्षण कार्य शुरू हो गया है. जो 25 सितंबर तक चलेगा.

मतदाता को जोड़ने का प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण के अंतर्गत संबंधित पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता, सी वीजिल एप, निर्वाचन संचालक के समस्त प्रक्रिया ईवीएम, वीवीपैट, सिंगल विंडो सिस्टम और दिव्यांग मतदाता को जोड़ने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.


:

ABOUT THE AUTHOR

...view details