कटिहार: जिले में चक्रवाती तूफान 'यास' का असर अब साफ दिख रहा है. सुबह से आसमान में काले बादलों के साथ जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं. जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर आमजनों के लिये चेतावनी जारी की है और लोगों से अपील की है कि भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर घर पर रहें.
राजधानी पटना में 'यास' तूफान का असर, रुक-रुक कर हो रही बारिश
जिले में येलो अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान का असर आज से सीमांचल में दिखने लगा है. आसमान में काले बादल छाये हैं. जिससे दिन में भी अंधेरा छाया हुआ है. जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है और आमजनों से अपील की है कि तूफान के दौरान यथासंभव घर पर रहें.
राहत और बचाव दल गठित
जिला प्रशासन ने तूफान से निपटने के लिये समाहरणालय में कंट्रोल रूम बनाया है और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि जीवन रक्षक दवाओं का भंडारण पर्याप्त मात्रा में कर लिया जाये. जिला प्रशासन ने प्रखंड और अंचल स्तर पर राहत और बचाव दल गठित कर उसे अर्लट मोड में रखने के निर्देश दिये हैं.