कटिहार:जिले के सीमांचल में सोमवार को लोगों के बीच शिक्षा की अलख जगाने के लिए एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान की ओर से पदयात्रा निकाली गई. जिसमें यात्रा के संयोजक डॉ. संजय कुमार और सैकड़ों लोग सहित बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा शामिल हुए. यह यात्रा कटिहार से शुरू होकर पूर्णिया के जिला स्कूल तक जाएगी.
'शिक्षा से ही समाज का विकास'
मौके पर बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने बताया कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य लोंगों और बच्चों में शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है. शिक्षा से ही समाज का विकास होता है. साथ ही घरों में सुख और संपदा आती है. उन्होंने ज्ञान-दान का महत्व बताते हुए कहा कि हम सब को ज्ञान-दान करना चाहिए. खासकर उन बच्चों में जिनके पास शिक्षा का माध्यम नहीं है.