बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने की शिक्षा यात्रा, कहा- शिक्षा से ही समाज का विकास - कटिहार में शिक्षा यात्रा

बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने ज्ञान-दान का महत्व बताते हुए कहा कि हम सब को ज्ञान-दान करना चाहिए. खासकर उन बच्चों में जिनके पास शिक्षा का माध्यम नहीं है.

एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान

By

Published : Nov 12, 2019, 9:17 AM IST

कटिहार:जिले के सीमांचल में सोमवार को लोगों के बीच शिक्षा की अलख जगाने के लिए एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान की ओर से पदयात्रा निकाली गई. जिसमें यात्रा के संयोजक डॉ. संजय कुमार और सैकड़ों लोग सहित बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा शामिल हुए. यह यात्रा कटिहार से शुरू होकर पूर्णिया के जिला स्कूल तक जाएगी.

'शिक्षा से ही समाज का विकास'
मौके पर बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने बताया कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य लोंगों और बच्चों में शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है. शिक्षा से ही समाज का विकास होता है. साथ ही घरों में सुख और संपदा आती है. उन्होंने ज्ञान-दान का महत्व बताते हुए कहा कि हम सब को ज्ञान-दान करना चाहिए. खासकर उन बच्चों में जिनके पास शिक्षा का माध्यम नहीं है.

एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान की ओर से निकाली गई पदयात्रा

ये भी पढ़ेः कार्तिक पूर्णिमा: सोनपुर में लगने लगा भक्तों का तांता, मंगलवार को करेंगे गंगा स्नान

अभियान 3 स्तर पर कार्यरत
एडजस्टिस जन शिक्षा अभियान के संयोजक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि जनशिक्षा की बेहतरी और उसको गुणी बनाने के लिए एडजस्टिस ने पूरे बिहार में शिक्षा यात्रा का आयोजन किया है. इस मुहिम को स्वंय सेवियों की ओर से चलाया जा रहा है. अभियान 3 स्तर पर कार्यरत है. पहला विद्यालय और महाविद्यालय में सकारात्मक बदलाव लाना, दूसरा एल्युमिनाई नेटवर्क बना कर ज्ञानदान का आह्वान करना और तीसरा सरकारी शिक्षा को मजबूत करने के लिए जन-जन को जागरूक करना. साथ ही सरकारी व्यवस्था पर जोर देना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details