कटिहार: शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में जिलाधिकारी कंवल तनुज के द्वारा e-epic kiosk (ई-इपिक एप) की शुरुआत की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिजिटल मतदाता कार्ड का शुभारंभ किया गया था. E-epic Kiosk की सुविधा मतदाताओं को उपलब्ध कराने के लिए जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर E-epic Kiosk स्थापित किया गया है.
ई-इपिक पोर्टल की शुरुआत, अब मतदाता घर बैठे कर सकेंगे वोटर कार्ड डाउनलोड - katihar local news
भारत चुनाव आयोग ने ई-वोटर पोर्टल को लांच किया है. वहीं बिहार में मई-अप्रैल में पंचायत चुनाव होंगे. यदि किसी मतदाता का वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया है तो वो इस सुविधा के माध्यम से आसानी से मतदाता पहचान पत्र फिर से हासिल कर सकेगा.
ये भी पढ़ें.. मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियों में तोड़फोड़
बिहार में मई-अप्रैल माह में पंचायत चुनाव के होने की संभवाना है. उससे पहले ही बिहार के साथ-साथ देशभर के मतदातों के लिए एक बड़ी ही खुशखबरी सामने आई है. जहां अब अब घर बैठे या देश में कहीं भी अपना पहचान पत्र अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए भारत चुनाव आयोग ने एक ई वोटर पोर्टल लांच किया है.
ये भी पढ़ें.. पटना: AN कॉलेज में हंगामे के बाद यूनियन के छात्रों ने संभाला मोर्चा, कॉलेज परिसर छावनी में तब्दील
- ई वोटर पोर्टल के माध्यम से लोग अपना मतदाता पहचान पत्र अपने मोबाइल पर सुरक्षित रख ही सकते हैं.
- इसके साथ-साथ जिनका मतदाता पहचान पत्र गुम हो गया है या उन्हें नहीं मिला है.तो वो इस सुविधा के माध्यम से आसानी से मतदाता पहचान पत्र फिर से हासिल कर सकेगा.
- वहीं उनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हैं तो मतदाता घर बैठे ही इस सुविधा का आसानी से लाभ उठा सकते हैं.