कटिहार:जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक पिस्टल लहराते दिखा. जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के झुलानिया चौक की है. जानकारी के अनुसार जुलूस में फायरिंग करने का मामला भी सामने आया है. वहीं मुहर्रम को लेकर तमाम तैयारियों के दावे कर रही पुलिस की पोल भी खुलती नजर आई.
कटिहारः जुलूस के दौरान पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - katihar police
मुहर्रम जुलूस के दौरान पिस्टल लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना झुलनिया मोड के शरीफगंज इलाके की है. आरोपी की पहचान की जा रही है.
तैयारियों की खुली पोल
पुलिस ने जुलूस को लेकर तैयारियां पूरी होने के तमाम दावे कर रही थी. पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए शांति समिति की बैठक और फ्लैग मार्च भी निकाला गया. लेकिन मनचलों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जुलूस अखाड़ों पर मौजूद पुलिस वहां क्या कर रही थी?
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि घटना झुलनिया मोड के शरीफगंज इलाके की है. उन्होंने कहा कि वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में लहरा रहा पिस्टल खिलौना मॉडल है. उन्होंने कहा कि लड़के की पहचान की जा रही है. आरोपी के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.