कटिहार:सूबे में शराब बंदी का स्वागत यहां कि महिलाओं ने किया था. उन्हें विश्वास था कि इससे घरेलू हिंसा में कमी आयेगी. लेकिन नशेबाज जुगाड़ कर इसका सेवन कर रहे हैं. नशे में घरेलु हिंसा भी हो रही है. कटिहार में नशे में धुत एक पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की. जिसके बाद महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
शादी के डेढ़ साल बाद से कर रहा था रुपये की मांग
दरअसल यह पूरी घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र के तेजाटोला की है. पांच साल पहले पीड़िता बबली देवी की शादी मनोज के साथ हुई थी. शादी के एक-दो साल तक ठीक-ठाक चला. इसके बाद पति ने पत्नी के मायके वालों से डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगा. पत्नी के मना करने पर जमकर पिटाई करता.