कटिहारःबिहार के कटिहार में डीएम उदयन मिश्रा (DM Udayan Mishra Surprise Inspection) अचानक एक सरकारी स्कूल की चौथी कक्षा में पहुंच गए और पीछे वाली सीट पर जा बैठे. जब क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक की निगाह उन पर पड़ी तो, उन्होंने कहा स्टैंड अप, आप कौन? ये सुनते ही डीएम की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. पल भर के लिए डीएम साहब भी असहज हो गए. लेकिन तुरंत उन्होंने अपना परिचय दिया और बोले 'मैं इस जिले का कलेक्टर हूं'. ये सुनते ही मास्टर साहब के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो अवाक रह गए.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: वसूली के चक्कर में बांका पुलिस ने लांघी 'सीमा'.. भागलपुर में कर रहे थे उगाही, ऐसे हुआ खुलासा
अनूठे कार्य से डीएम ने सबको चौंका दियाःदरअसल, पूरा मामला जिले के कुर्सेला प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर स्कूल का है. जहां सरकारी विद्यालयों के गुणवत्ता की जांच करने अचानक जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा एक स्कूल पहुंच गये. जहां स्कूल में चल रहे क्लास रूम में वो चुपचाप पीछे की बेंच पर जाकर एक छात्र के तौर पर बैठ गए. मजे की बात तो यह रही कि एक दो मिनट तो कुछ नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही बोर्ड पर लिख रहे शिक्षक पीछे मुड़े और उनकी नजर पीछे वाली बेंच पर बैठे अंजान व्यक्ति पर गई, तो गुरुजी उनसे पूछा- कौन हैं आप? उस अंजान व्यक्ति का जवाब सुनकर गुरूजी के होश उड़ गए, पसीने छूटने लगे.