बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार जिला प्रशासन ने अच्छे और निष्पक्ष मतदान के लिए वोटरों को कहा शुक्रिया - नैतिक

जिले में महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत हमेशा अच्छा रहा है. इस बार भी महिला कर्मियों को चुनाव में लगाने का विचार किया गया था.

जिला पदाधिकारी पूनम

By

Published : Apr 19, 2019, 8:13 AM IST

कटिहार: गुरुवार को हुए दूसरे चरण के चुनाव में कटिहार संसदीय सीट के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. इसकी जानकारी खुद जिला पदाधिकारी पूनम ने दी.

उन्होंने बताया कि जिले में महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत हमेशा अच्छा रहा है. इस बार भी महिला कर्मियों को चुनाव में लगाने का विचार किया गया था, जो सफल रहा. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने एक मतदान कर्मी के रूप में अपने आप को सफल दिखाया है. जिले में एक अच्छा मतदान और नैतिक मतदान हुआ है. साथ ही कोई अनहोनी घटना नहीं घटी है.

जिला प्रशासन ने किया शुक्रिया अदा

कड़ी सुरक्षा के बीच खत्म हुआ मतदान
जिला पदाधिकारी पूनम ने बताया कि ईवीएम सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग का एक प्रोटोकोल होता है. जिसमें त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होती है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, पारा मिलिट्री फौज को 24×7 तैनात किया गया था. साथ ही पूरी व्यवस्था की गई थी.

23 मई को रिजल्ट आएगा सामने
बता दें कि कटिहार संसदीय सीट के लिए कुल नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया के बाद इनकी किस्मत अब ईवीएम में बंद हो गई है. 23 मई को रिजल्ट आने के बाद ये तय हो जाएगा कि कटिहार का नया सांसद कौन बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details