कटिहारः जिले में धान क्रय में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले दो बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है. जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने दोषी पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं बारसोई और बलरामपुर प्रखंड के कृषि पदाधिकारियों के सात दिन के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
16 प्रखंडों में धान खारीद में प्रगति की समीक्षा की गई
कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले के सभी सोलह प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा की गई है. जिसमें पैक्स अध्यक्षों को धान खरीददारी में मिले लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिये पैक्स अध्यक्षों को विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.