बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में CCTV की मदद से शहर पर रखी जाएगी नजर, 32 पॉइंट पर इंस्टॉल किए गए कैमरे - हाईपॉवर सीसीटीवी कैमरे की शुरुआत

कटिहार में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिलाधिकारी और एसपी ने इसकी शुरूआत की है. सीसीटीवी के माध्यम से शहर के ट्रेफिक और अपराध की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन नजर रखेगी. डीएम ने कहा कि इसके लगने से अपराध में कमी भी आएगी. पढ़िये पूरी खबर.

कटिहार में सीसीटीवी की मदद से शहर पर रखी जाएगी नजर
कटिहार में सीसीटीवी की मदद से शहर पर रखी जाएगी नजर

By

Published : Mar 13, 2022, 4:59 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में अपराध (Crime In Katihar) नियंत्रण और ट्रैफिक कंट्रोल के लिये तीसरी आंख की निगहबानी तेज हो गयी हैं. जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से हाई पॉवर सीसीटीवी कैमरे की शुरूआत की. इस मौके पर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि सीसीटीवी के निगहबानी क्राइम डिटेक्शन में मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: शहर के चौराहों पर लगे आधे से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खराब, कैसे होगी निगहबानी?

शहर में लगाए गये सीसीटीवी: कटिहार नगर थाना में डीएम उदयन मिश्रा (DM Udyan Mishra) और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने संयुक्त रूप से हाईपॉवर सीसीटीवी कैमरे की शुरुआत की. इस मौके पर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि नगर निगम की मदद से पूरे शहर के 32 जगहों पर हाईपॉवर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

सीसीटीवी की मदद से होगा अपराध नियंत्रित: डीएम ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से विधि व्यवस्था का संधारण, अपराध नियंत्रण और यातायात नियंत्रण का कार्य बेहतर तरीके से करने में काफी मदद मिलेगी. जिस एजेंसी को यह कार्य दिया गया है उसी एजेंसी के कर्मी सीसीटीवी मेंटीनेंस का कार्य भी करेगें और यह सीसीटीवी कैमरा इतना पॉवरफुल है कि इसे जूम करके वाहन का नम्बर प्लेट तक देखा जा सकता है.

शहर के 32 जगहों पर किया गया इंस्टॉल: जिला पदाधिकारी ने बताया कि अभी यह शहर के 32 जगहों पर इंस्टॉल किया गया है और आने वाले दिनों में इसे शहर के सौ प्रमुख चौक चौराहों पर इंस्टॉल करने की योजना हैं. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने बताया कि हाल के दिनों में अपराध नियंत्रण और खुलासे में सीसीटीवी की महत्वपूर्ण उपयोगिता साबित हुई है. यह सीसीटीवी कैमरा आने वाले दिनों में काफी मददगार साबित होगा.

ये भी पढ़ें-बैंक लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हथियार की नोक पर हुई थी 12 लाख की लूट

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details