कटिहार: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले कटिहार सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया था. इसके बाद से जिला प्रशासन डिफेंसिव मोड में आ गया है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था है. किसी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने नहीं दी जाएगी.
डीएम कंवल तनुज ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि सिविल सर्जन ने जिला प्रशासन को कुल 250 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस समय कटिहार सदर अस्पताल में कुल 111 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. जिसमें 24 का वर्तमान में उपयोग किया जा रहा हैं. कंवल तनुज ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल में उपलब्ध सभी ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच कराकर एक प्रतिवेदन समर्पित किया गया है.