बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: 11 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर दिव्यांग, 22 महीने से नहीं मिला पेंशन - katihar news

सचिव शिवशंकर रमानी ने कहा कि दिव्यांगों का यूनिक कार्ड होना चाहिए. कुष्ठ रोगियों को बीते  22 महीने से पेंशन भुगतान नहीं किया गया है. लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

भूख हड़ताल

By

Published : Sep 20, 2019, 3:07 PM IST

कटिहार: जिला में दिव्यांग अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के सामने दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि पेंशन बढ़ा दिया जाए, आयुष्मान कार्ड उनको उपलब्ध कराया जाए. जिसके चलते 11 हजार दिव्यांग अपनी आवाज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाना चाहते हैं.

अपनी मांगों को लेकर दिव्यांग अनशन

400 रुपये मिलता है पेंशन
सचिव शिवशंकर रमानी ने कहा कि जिले में ग्यारह हजार से ज्यादा दिव्यांग हैं. लेकिन इनके सामने कई समस्याएं हैं. बिहार सरकार से मिलने वाला निशक्तता पेंशन 400 रुपये से आज महंगाई के दौर में कुछ नहीं होने वाला है. एक किलो चावल की कीमत कम से कम चालीस रुपये है. इसके साथ ही अन्य सामग्रियों को जोड़ें तो चार सौ रुपये तो एक ही दिन में खर्च हो जाते हैं. इसलिए हम सरकार से कम से कम दो हजार रुपये पेंशन लागू करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए अस्पताल से प्रमाणपत्र बनवाना टेढ़ी खीर है. क्योंकि कटिहार सदर अस्पताल में डॅाक्टरों की कमी है. उन्हें कागजात बनवाने के लिए भागलपुर भेज दिया जाता है. जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

दिव्यांग

22 महीने से पेंशन भुगतान नहीं
सचिव शिवशंकर रमानी का यह भी कहना है कि दिव्यांगों का यूनिक कार्ड होना चाहिए. कुष्ठ रोगियों को बीते 22 महीने से पेंशन भुगतान नहीं किया गया है. लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. दिव्यांगों ने कहा कि हमें तीन पहिया मोटर चालित साइकिल दिया जाए. ताकि हम उससे कहीं भी आ जा सके और हमें जाम में जूझना ना पड़े.

भूख हड़ताल पर दिव्यांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details