कटिहार :कटिहार में दिव्यांगों को कागजात बनवाने में पसीने छूट रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि मेडिकल बोर्ड में चिकित्सकों की मनमर्जी चलती है और पूर्णरूपेण दिव्यांगों को इलाज के नाम पर जबरन भागलपुर रेफर कर दिया जा रहा है.
दरअसल, कटिहार के दूर दराज इलाकों से कई दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं. लेकिन इनकी परेशानी यह है कि मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक मरीजों को कागजात देने के बजाय इलाज की बात करते हैं. इसके लिये सरकारी प्रावधान के तहत भागलपुर रेफर कर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- निर्मल बुबना हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले डिप्टी CM तारकिशोर, बोले- ये स्तब्ध कर देने वाली घटना