कटिहारःबिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जिस कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. कटिहार जिले में भी सभी नदियां उफान पर हैं और सभी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हो रहे हैं और कई जगहों पर लोगों का सड़क से संपर्क भी टूट रहा है.
नदियों का बढ़ा जलस्तर
बलरामपुर प्रखंड से तेलता ओपी जाने वाले रास्ते में डटियन गांव के पास मुख्य सड़क का डायवर्सन महानंदा नदी की सहायक सुधानी नदी के बाढ़ के पानी में बह गया है. जिस कारण इस इलाके के 9 पंचायत के हजारों लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. बता दें कि 2017 के प्रलयकारी भीषण बाढ़ में डटियन गांव के पास पुल बाढ़ में बह गया था. जिसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ था और इस बाढ़ में पुल के किनारे बना डायवर्सन भी बह गया.