बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में बाढ़ के पानी में बहा डायवर्सन, आवागमन पूरी तरह बाधित

कटिहार में पिछले 15 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

katihar
कटिहार

By

Published : Sep 29, 2020, 1:34 PM IST

कटिहार: जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. भारी बारिश के कारण कटिहार गेड़बाड़ी एनएच 81 मुख्य सड़क सिमरिया चौक के पास बने डायवर्सन बाढ़ के पानी के कारण बह गया. जिस कारण कटिहार गेडाबाड़ी मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. लोग 40 किलोमीटर घूमकर कटिहार पहुंच रहे हैं. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से आवागमन सुचारू रूप से चालू करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

ग्रामीणों ने बनाया जुगाड़ पुल

डायवर्सन बहने से बढ़ी परेशानी
बता दें कि एनएच 81 सड़क पर सिमरिया के पास पुल निर्माण कार्य का काम 2 सालों से चला रहा है. लेकिन अभी तक पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. जिस कारण लोग डायवर्सन के जरिए आवागमन कर रहे थे. वहीं, पानी का दबाव अधिक होने के कारण डायवर्सन पूरी तरह बह गया और आवागमन बाधित हो गया है. छोटे वाहनों से आने जाने वाले लोगों से चचरी पुल पार कराने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की ओर से 10 रुपये लेकर रास्ता पार कराया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट.

ग्रामीणों के सहयोग से चचरी पुल का निर्माण
स्थानीय लोग बताते हैं कि भारी बारिश के कारण सिमरिया के पास बने डायवर्सन पानी में बह गया. जिससे हजारों लोग प्रभावित हो गए हैं और कई लोगों के घरों में पानी घुस आया है. इसके बावजूद अभी तक जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं और न ही मरम्मती कार्य शुरू हो सका है. लिहाजा ग्रामीणों के सहयोग से चचरी पुल का निर्माण कराया गया ताकि छोटे वाहनों का आवागमन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details