कटिहारःजिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. कटिहार सदर अस्पताल की तीन महिला चिकित्सक, एक पुरुष चिकित्सक, छह एएनएम, स्वास्थ्य कर्मचारी समेत कई अन्य कई कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जहां हड़कंप मच गया है. वहीं जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने आगामी सात जुलाई तक सदर अस्पताल को बंद करने का और सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिये हैं. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने सदर अस्पताल में विधि-व्यवस्था संधारण के मुकेश कुमार मनु, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया हैं.
डॉक्टर, एएनएम समेत कई स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव
सदर अस्पताल कोरोना संक्रमण की जद में है. कोरोना वॉरियर्स के रूप में यहां कार्य कर रहे कई डॉक्टर, एएनएम समेत कई स्वास्थ्यकर्मी के सैम्पल पॉजिटिव पाये गये हैं. अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच ओपीडी और जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय को सात जुलाई तक बंद करने के निर्देश दिये थे.
कटिहारः जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल को तीन दिनों के लिए किया बंद - एक स्वास्थ्यकर्मी हो चुका है रिकवर्ड
कटिहार जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए जिला पदाधिकारी ने कटिहार सदर अस्पताल को सात जुलाई तक बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही पदाधिकारी कंवल तनुज ने सदर अस्पताल में विधि-व्यवस्था संधारण के मुकेश कुमार मनु, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया हैं.
सात जुलाई से ओपीडी भी बंद
इसके बाद जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि पांच जुलाई से सात जुलाई यानि तीन दिनों के लिये कटिहार सदर अस्पताल को बन्द किया जाता है. जिला पदाधिकारी ने बंदी के दौरान सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से प्रतिदिन सदर अस्पताल परिसर, प्रत्येक कक्ष एवं वस्तुओं को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराएं.
एक स्वास्थ्यकर्मी हो चुका है रिकवर्ड
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने निर्देश जारी करते हुए बताया हैं कि विधि-व्यवस्था की समस्या को देखते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन 125 व्यक्तियों के ही सैंपल जांच लिए भेजे गए थे.