बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पदभार ग्रहण करते ही कटिहार के डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए दिशा निर्देश - कंवल तनुज

कटिहार के नए जिलाधिकारी दयन मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है.

katihar
नए डीएम उदयन मिश्रा

By

Published : Apr 8, 2021, 3:41 PM IST

कटिहार: नए डीएम के रूप में उदयन मिश्रा ने पद संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद नए डीएम ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहेगी. वहीं, कोरोना के बीच टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाने की बात कही.

कंवल तनुज बने जनसंपर्क विभाग के निदेशक
वित्त विभाग के सचिव उदयन मिश्रा को कटिहार का नया डीएम बनाया गया है. वहीं, पूर्व डीएम कंवल तनुज की पदस्थापना जनसंपर्क विभाग के निदेशक के रुप में की गई है. जिला समाहरणालय के जिलाधिकारी कक्ष में कंवल तनुज ने अपना पदभार नए डीएम उदयन मिश्रा को सौंप दी.

पढ़ें:कटिहारः सदर अस्पताल में 100 बेड वाले अस्पताल का शिलान्यास, 49 करोड़ रुपए आएगी लागत

नए डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम उदयन मिश्रा जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. समाहरणालय स्थित सभी विभागों का निरीक्षण किया. उदयन मिश्रा के सामने जिले में सरकार की योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करना एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि कटिहार नदी कटाव और बाढ़ पीड़ित इलाका है.

डीएम उदयन मिश्रा ने की अधिकारियों के साथ बैठक

'कटिहार को ले जाएंगे आगे'
जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि कटिहार बिहार का एक महत्वपूर्ण और बड़ा जिला है. सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उसको तरीके से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें: मछली उत्पादन में बढ़ी आत्मनिर्भरता, जल्द ही बिहार दूसरे राज्यों को बेचेगा मछली

टेस्टिंग और वैक्सीनेश बड़ा चैलेंज
इसके अलावे उन्होंने कहा कि कोरोना काल में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बहुत बड़ा चैलेंज है और उसको पूरा करने का काम करेंगे. कटिहार बिहार का एक अग्रिम जिला बने इसके लिए हम लोगों का प्रयास रहेगा और इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details