कटिहारः बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर प्रचार में जुट गयी हैं. कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे हर वर्ग को राजनीतिक दल 'अच्छे दिन' आने का भरोसा दे रहे हैं. कटिहार में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ का सम्मेलन हुआ है. जिसमें विधान पार्षद राजेश कुमार ने शिरकत की.
'लोकल के लिये वोकल' बनने का आह्वान
शहर के गामी टोला इलाके में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर विधान पार्षद राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से 'लोकल के लिये वोकल' बनने का आह्वान किया. विधान पार्षद सह बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी दूरदर्शी हैं और उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है.
'छोटे व्यापारियों पर मंदी की बड़ी मार'
विधान पार्षद ने कहा कि लोकल के लिये वोकल बनें और फिर ग्लोबल बनकर आत्मनिर्भर बने. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिये आयात को कम करने स्थानीय उत्पादों को सम्मान देने और देश में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का मूल्यवर्धन करते हुए संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छोटे व्यापारियों पर मंदी की बड़ी मार पड़ी है.