कटिहार: बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने दावा किया है कि बाढ़ से निपटने के लिए तमाम इंतजाम कर लिया गया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में अब तक 604 नावें तैयार हैं जो बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के आवागमन के लिए तैनात किए गए हैं.
प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी
डीएम ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी हो चुकी है. बाढ़ से निपटने के लिए जलप्लावित क्षेत्रों में लगातार नजर रखी जा रहीं है. उन्होंने बताया कि बाढ़ को लेकर कुल 200 सरकारी नावें तैयार है. साथ ही 53 मरम्मत योग्य है. कंवल तनुज ने बताया कि इसके साथ ही एकरारनामा वाले 404 नावें तैयार है. साथ ही पांच इन्फेलेटेबल मोटर बोट तैयार है. जबकि पांच मरम्मत योग्य है.