अररिया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब जिला प्रशासन सख्ती बरतनी शुरू कर दिया है. प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है. साथ ही जो बिना मास्क के नजर आ रहे हैं, उनके उपर जुर्माना भी लगाया जारहा है.
अररिया: मास्क का उपयोग करने को लेकर जिला प्रशासन ने चलाया जागरुकता अभियान - 50 रुपये का जुर्माना
अररिया जिले में बिना मास्क पहने लोगों को जिला प्रशासन दंडित कर रहा है. यह दंड 50 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
बिना मास्क वालों से लिया जा रहा है 50 रुपये जुर्माना
इसी को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा अररिया शहर के रानीगंज बस स्टैंड के करीब सघन अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बस, टेम्पों, बाइक से बिना मास्क के चलने वालों को जुर्माना लगाया गया. मौके पर डीटीओ सबल कुमार ने बताया की जिला प्रशासन के आदेश पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को अपील की जा रही है कि मास्क का उपयोग जरूर करें. उन्होंने बताया कि बिना मास्क वालों को जुर्माना के रूप में पचास रुपया का दंड किया जारहा है.