बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरे वेव को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, बनाए 50 माइक्रो कंटेनमेंट जोन - Administration created a contentious zone in Katihar

कोरोना के दूसरे वेव को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग ने राज्य मुख्यालय के निर्देश पर 50 माइक्रों कंटेनमेंट जोन तैयार किए हैं. वहीं, इस बाबत कटिहार सिविल सर्जन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर चिन्हित कंटेंमेंट जोन में मेडिकल टीम को जांच के लिए भी भेजा जाएगा.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Apr 3, 2021, 6:32 PM IST

कटिहार: कोरोना के दूसरे वेव को देखते हुए जिला प्रशासनने एहतियातन 50 माइक्रों कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. कोविड-19 से सख्ती से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि विभाग एक बार फिर पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढ़ें: कटिहार में भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, पहला टीका मिलने पर अभिनंदन ने कहा शुक्रिया

राज्य मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई
कटिहार सिविल सर्जन डॉ. डी एन पांडेय ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जहां भी कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. वहां एहतियातन माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं.

सिविल सर्जन ने इस बाबात जानकारी देते हुए बताया कि आमदाबाद में पांच, फलका में पांच, डंडखोरा में दो, कुर्सेला में एक, बरारी में एक और कटिहार निगम क्षेत्र में 27 माइक्रों कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है.

'माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कोरोना वायरस संक्रमित लोगों पर विशेष निगरानी रखने के लिये मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है. जरूरत पड़ने पर संबंधित इलाकों में मेडिकल टीम संक्रमित लोगों की स्वास्थ्य की जांच करेगी'.-डॉ. डीएन पांडेय, सिविल सर्जन , कटिहार

वहीं, टीकाकरण अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अवश्य कोरोना टीका लगवाएं.

यह भी पढ़ें: टीका लगवाने के बाद बोले कांग्रेस MLA- थाली पिटने से नहीं साइंटिस्टों की मेहनत से आया है वैक्सीन

यह भी पढ़ें: कटिहारः कोरोना संकट से उबरे भी नहीं, जिले से शुरू हो गया मजदूरों पलायन

ABOUT THE AUTHOR

...view details