कटिहार: कोरोना के दूसरे वेव को देखते हुए जिला प्रशासनने एहतियातन 50 माइक्रों कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. कोविड-19 से सख्ती से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि विभाग एक बार फिर पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़ें: कटिहार में भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, पहला टीका मिलने पर अभिनंदन ने कहा शुक्रिया
राज्य मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई
कटिहार सिविल सर्जन डॉ. डी एन पांडेय ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जहां भी कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. वहां एहतियातन माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं.
सिविल सर्जन ने इस बाबात जानकारी देते हुए बताया कि आमदाबाद में पांच, फलका में पांच, डंडखोरा में दो, कुर्सेला में एक, बरारी में एक और कटिहार निगम क्षेत्र में 27 माइक्रों कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है.