कटिहारःजिले में एक गैर सरकारी संस्था की ओर से पुलिसकर्मियों के बीच फेस शील्ड का वितरण किया गया. संस्था के सदस्यों ने अभियान चलाकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच 100 से अधिक फेस शील्ड बांटे.
कटिहारः गैर सरकारी संस्था ने अभियान चलाकर पुलिसकर्मियों के बीच बांटे फेस शील्ड - कटिहार पुलिस
एक गैर सरकारी संस्था के सदस्यों ने अभियान चलाकर पुलिसकर्मियों के बीच फेस शील्ड का वितरण किया. 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के बीच फेस शील्ड बांटे गए.
समाज के लिए पुलिसकर्मियों का सुरक्षित रहना जरूरी
संस्था के सदस्यों ने बताया कि कोरोना से लड़ाई ने पुलिसकर्मियों का बहुत अहम योगदान रहा है. ये घर-परिवार की परवाह किए बगैर दिन-रात लोगों की सेवा जुटे हैं. जिस तरह संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है, पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. हमारी सुरक्षा के लिए पुलिस का सुरक्षित रहना जरूरी है. ये सुरक्षित रहेंगे तभी समाज का सुरक्षा हो सकेगा.
100 से अधिक फेस शील्ड का वितरण
सदस्यों ने कहा कि वे लोग अभियान चलाकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच फेस शील्ड का वितरण कर रहे है. 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को फेस शील्ड उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि अगले चरण में रिक्शा-ठेले वाले और फल-सब्जी विक्रेताओं के बीच अभियान चलाकर फेस शील्ड का वितरण किया जाएगा.