कटिहारः जिले में राज्य निःशक्तता आयोग के अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि कटिहार में शुक्रवार को चलंत दिव्यांग लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसमें दिव्यांगों की परेशानियों का फैसला ऑन द स्पॉट किया जाएगा. दिव्यांगों को मुख्यधारा में लाने के लिये सरकार पांच डिसमिल जमीन अर्जित कर दिव्यांगजन को देगी.
कटिहारः दिव्यांगों की समस्याओं के निराकरण के लिए चलंत दिव्यांग लोक अदालत का आयोजन - disabled lok adalat organized to resolve the problems of divyang in katihar
डॉ शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन के लिये सरकारी नौकरी में जहां चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. वहीं, निजी क्षेत्रों में जहां बीस से अधिक लोग काम करते हैं, वहां पांच प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का प्रावधान किया गया है.
चलंत दिव्यांग लोक अदालत
कटिहार समाहरणालय में मीडिया से रु-ब-रु होते हुए राज्य निःशक्तता आयोग के अध्यक्ष डॉ शिवाजी कुमार ने बताया कि कटिहार में शुक्रवार को दिव्यांगजन के लिये चलंत दिव्यांग लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दिव्यांगों से जुड़ी समस्याओं का फैसला ऑन द स्पॉट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये तत्पर है. इसके लिये पांच डिसमिल जमीन अर्जित कर उन्हें दिए जायेंगे. इसके अलावा प्रति माह 38 किलोग्राम खाद्यान्न अंत्योदय मूल्य पर जन वितरण प्रणाली के तहत उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान भी दिया गया है. इसके अलावा 1750 रुपये प्रतिवर्ष अलग से भत्ता के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा.
क्या कहते हैं राज्य निःशक्तता आयोग के अध्यक्ष
डॉ शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन के लिये सरकारी नौकरी में जहां चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान हैं. वहीं, निजी क्षेत्रों में जहां बीस से अधिक लोग काम करते हैं, वहां पांच प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का प्रावधान किया गया है.