पटना:बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) में आरजेडी प्रत्याशी अमर कुमार पासवान ने बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट बेबी कुमारी को शिकस्त दी है. इस हार के बाद जहां बीजेपी प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने पार्टी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुसाफिर पासवान के निधन के कारण अमर पासवान के साथ लोगों की सहानुभूति थी, जिसका उनको फायदा हुआ है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी हार की समीक्षा जरूर करेगी.
ये भी पढ़ें: बोले सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय- 'एक नेता की अनदेखी बोचहां में भाजपा को पड़ी भारी'
बोचहां में आरजेडी की जीत: कटिहार के विकास भवन में मत्स्य कृषकों को अनुदानित दर पर वाहन वितरण कार्यक्रम में शिरकत के बाद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिस सीट से अमर पासवान विधायक के रूप में निर्वाचित हुए हैं, वह सीट उनके पिता मुसाफिर पासवान के आकस्मिक निधन के कारण सीट हुई थी. ऐसे में मुझे लगता है कि सहानुभूति लहर उनके पक्ष में थी. इस चुनाव परिणाम की हम समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि हम से आखिर कहां पर चूक हुई है.
बोचहां में आरजेडी ने लहराया परचम: उपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी आरजेडी के बीच सीधा मुकाबला था. वीआईपी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी थी. लेकिन बोचहां की जनता ने मुसाफिर पासवान के पुत्र और राजद उम्मीदवार अमर पासवान को विधायक चुना. उपचुनाव में दो छोटे दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शीर्ष नेताओं को मुश्किल में डाल दिया. जदयू के चलते जहां चिराग पासवान को एनडीए छोड़ना पड़ा वहीं भाजपा के चलते मुकेश सहनी को एनडीए छोड़ना पड़ा. उपचुनाव में दोनों दलों ने पैंतरा बदला और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सीट गंवानी पड़ी. अमर पासवान को मिले 82562 वोट, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45909 वोट और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले हैं.