कटिहार: उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया है. तार किशोर ने कहा कि अगर वह आना चाहते हैं तो बीजेपी स्वागत करेगी.
यह भी पढ़ें-तेज प्रताप का बड़ा आरोप - पिताजी की हालत के लिए जगदानंद सिंह जैसे लोग जिम्मेदार
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादवने शनिवार को कहा कि जगदानंद सिंह जैसे लोगों की वजह से हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव की आज ये स्थिति है. जगदानंद सिंहसरीखे लोग पार्टी का नुकसान कर रहे हैं.
बीजेपी करेगी स्वागत
तेज प्रताप के बयान पर कटिहार में मीडिया से बात करते हुए तार किशोर ने कहा कि बिहार में विकास का दौर चल रहा है. जगदानंद सिंह को बीजेपी में शामिल होकर राज्य की बेहतरी में सेवा करनी चाहिए. जगदानंद इतने दिन तक उन लोगों के साथ टीके कैसे रहे?
"राजद परिवारवाद के सहारे चल रही है. जगदानंद लालू यादव के परिवार के बाहर के व्यक्ति हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनका जो अधिकार है उससे उन्हें हमेशा वंचित रहना पड़ा है. जगदानंद बाबू को उस जाल से निकलकर प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का दौर चल रहा है उसमें शामिल होकर राज्य की बेहतरी में सेवा करनी चाहिए. अगर जगदानंद बाबू भाजपा में आना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. उनका अनुभव बिहार के विकास में काम आएगा."- तार किशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री